दादर में कोरोना मरीज़ों की भरमार ,एक ही दिन में 58 मरीज़

मुंबई-शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दादर इलाके से एक चिन्ताजनक खबर आ रही है, यहां बीते 24 घंटों में  58 नए मरीज़ मिले हैं जिसको देखते हुए मनपा के लिए चिंता की खबर है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई शहर के विभिन्न इलाकों में वैसे तो कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वहीं अब तक काफी कम मरीज़ों को पेश करने वाले दादर इलाके से अब मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है यहां एक ही दिन यानी बीते 24 घंटों में कुल 58 नए मरीज़ मिले हैं जिसकी वजह से दादर के कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 1502 हो गई है। उसी तरह धारावी इलाके से 5 नए मरीज़ मिले है जिसके बाद धारावी से मिलनेवाले संक्रमित मरीजों की संख्या 2507 हो गई है तो माहिम इलाके से मिले 13 नए मरीज़ों के साथ यहां के कुल मरीज़ों की संख्या 1523 हो गई है। मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से मिलनेवाले मरीज़ों की कुल संख्या 5532 हुई है तो मौजूदा समय मे 817 मरीज़ मिले है तो 4322 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।