दादर में मिले 41 मरीज़ , धारावी में 10 नए कोरोना संक्रमित

मुंबई- शहर के व्यस्त इलाकों में शुमार दादर की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नही ले रही है,यहां से बीते 24 घंटों में 41 नए मरीज़ मिले हैं,जो दादर से मिलनेवाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं। मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में शहर के दादर इलाके से कुल 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए है इसके साथ ही धारावी इलाके से 10 नए मरीजों ने यहां के कुल मरीजों का आंकड़ा 2155 पर ला दिया है तो माहिम में नए 22 मरीज़ों के साथ यहां पर पाए गए कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1301 पर पहुंच गई है ।दादर में इस समय कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 1062 हुई है,जिसमे में 454 मरीज़ अब भी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। धारावी इलाके से इलाज करानेवाले मरीजों की संख्या 124 रह गयी है तो माहिम में मौजूदा समय मे 212 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।मनपा ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया है कि दादर में 48 दिनों का डबलिंग रेट हो गया है तो धारावी में 258 दिन हो गया है इसी तरह माहिम से भी यह 100 दिनों  का हो गया है।मनपा के ये निष्कर्ष सात दिनों में मरीजों के स्वस्थ होने के तुलना के हिसाब से निकाले गए हैं।