मुंबई- मुंबई शहर के हॉटस्पॉट इलाके के रूप में चिन्हित धारावी इलाके से मात्र 122 कोरोना पॉजिटिव केसेस मौजूदा समय मे है,यहां पर बड़े पैमाने पर मरीज़ों के ठीक होने का सिलसिला जारी है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के धारावी इलाके से केवल 122 मरीज़ों का ही इलाज किया जा रहा है,बीते 24 घंटों में यहां से केवल 11 नए संक्रमित मरीज़ मिले है तो दूसरी तरफ 50 से ज्यादा मरीज़ों को 24 घंटे के भीतर उपचार के बाद अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है।इधर दादर इलाके से बीते 24 घंटों में 28 नए मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 13 नए मरीज़ मिले हैं। इस तरह दादर इलाके से 309 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है तो माहिम इलाके से 283 एक्टिव केसेस की जानकारी मनपा ने दी है।बता दें कि मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4852 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से 3761 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तो मौजूदा समय मे 714 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।
धारावी में बचे मात्र 122 कोरोना पॉजिटिव मामले