मुंबई - शहर के धारावी इलाके से कोरोना की रफ़्तार धीमी होती जा रही है , यहाँ बीते २४ घंटों में मात्र २ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो दादर और महिम में २६ और २५ नए मरीज़ मिले हैं. मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक मुंबई शहर के धारावी इलाके से मात्र २ नए मरीज़ मिले हैं , इसके विपरीत दादर इलाके से बीते २४ घंटों में २६ नए मरीज़ मिले हैं तो महिम इलाके से २५ नए मरीज़ मिले हैं , जिसके बाद मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले मरीजों की संख्या अब तक कुल ४४६६ हो गयी है और १०८ लोगों की मौत हो चुकी है .मनपा के जी उत्तर विभाग से राहत की खबर ये है की यहाँ पर ठीक होकर जानेवाले मरीजों की संख्या अधिक है और यहाँ पर मौत का ग्राफ भी काफी कम है, जिसको देखते हुए कहा जा रहा है की यहाँ से राहत की खबर है. बता दें की मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से अब तक कुल ३०४७ मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा ११८३ मरीज़ इलाज करा रहे हैं .
धारावी में घटी कोरोना की रफ़्तार , दादर और महिम में बढ़ी