धारावी में मात्र 2 नए मरीज़ , जी उत्तर में 800 कोरोना एक्टिव मरीज़

मुंबई-शहर के धारावी इलाके से राहत की खबर है,यहां पर बीते 24 घंटों में मात्र 2 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।मनपा ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया है कि बीते 24 घंटों में शहर के धारावी इलाके से कोरोना संक्रमित केवल 2 नए मरीज़ मिले है वहीं दादर इलाके से भी मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है दादर इलाके से बीते 24 घंटों में 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो माहिम इलाके से 22 नए मरीज़ मिले हैं। इस तरह से मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले दादर, माहिम और धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 53 नए मरीज़ मिले है,जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 5754  हुई है जिसमे से 800 कोरोना संक्रमित मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है। धारावी में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 रह गयी है तो दादर इलाके से अभी भी 467 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।उधर माहिम इलाके से भी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 220 हो गई है।