धारावी में मिले 3 नए मरीज़, दादर में हुई कोरोना संक्रमण की बाढ़

मुंबई-धारावी इलाके से बीते सप्ताह से राहत की खबर आ रही है, बीते 2 दिनों में केवल 4 मरीज़ मिले हैं। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में धारावी इलाके से 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो एक दिन पहले केवल एक मरीज़ पाया गया था।मुम्बई के दादर इलाके से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी बाढ़ देखी जा रही है, बीते 24 घंटों में 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो माहिम इलाके से 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं,जिसके बाद माहिम इलाके से कुल मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 1299 हो गई है तो दादर इलाके से मिले 40 मरीजों के साथ यहां पर मरीजों की संख्या 1044  हो गई है तो धारावी इलाके से अब तक 2338 मरीज़ मिले हैं। धारावी इलाके से अभी 329 मरीज़ इलाज करा रहे हैं तो दादर इलाके से 349 मरीज़ इलाज करा रहे हैं वहीं माहिम में 352 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।