धारावी में मिले 9 नए मरीज़, 291 मरीजों का चल रहा है इलाज

मुंबई-कभी मुम्बई शहर में कोरोना का हॉट स्पॉट कहे जानेवाली धारावी से अब कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे घट रहा है,यहां पर बीते 24 घंटों में 9 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो 291 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।मनपा ने दी हुई जानकारी में बताया है कि धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 9 नए मरीज़ मिले हैं,वहीं माहीम इलाके से बीते 24 घंटों में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो दादर इलाके से 23 नए मरीज़ मिले हैं। अब तक धारावी इलाके से मिलनेवाले मरीजों की संख्या 2347 हो गई है तो दादर इलाके से 1067 मरीज़ अब तक कोरोना संक्रमित मिले हैं उसी तरह माहिम इलाके से अब तक 1316 मरीज़ पाए गए हैं।बता दें की धारावी इलाके से कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम होता जा रहा है, यहां पर तीन दिनों में केवल 13 मरीज़ मिले हैं जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। यहां से डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों की संख्या भी बीते कुछ दिनों से बढ़ी है,मौजूदा समय मे मात्र 291 मरीजों का ही इलाज चल रहा है जिसको देखते हुए राहत की खबर मानी जा रही है।