धारावी में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या,एक ही दिन में मिले 36 मरीज़

मुंबई-धारावी के कोरोना मुक्त होने की बाट जोह रहे धारावीकरों के लिए चिंता की खबर है,यहां मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है। मनपा के स्वास्थ विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में शहर के विभिन्न अस्पतालों में धारावी इलाके से 36 नए मरीज़ मिले है,जिसके बाद धारावी इलाके से अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब यह संख्या 143 के करीब हो गई है।इसी तरह दादर इलाके से आज राहत की खबर है यहां बीते 24 घंटों में 15 नए मरीज़ पाए गए हैं तो माहिम इलाके से 17 नए मरीज़ मिले हैं। दादर इलाके से अभी मौजूदा एक्टिव मरीज़ों की संख्या 416 रह गई है तो माहिम से 228 मरीज़ इलाज करा रहे हैं।धारावी में ये आंकड़ा 143 तक पहुंचा है।मनपा के जी उत्तर विभाग वार्ड से बीते 24 घंटों में 68 नए मरीज़ पाए गए हैं। अभी मौजूदा समय में जी उत्तर वार्ड के 787 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।