मुंबई- शहर के दादर और माहिम इलाके में कोरोना का संक्रमण अभी भी बरक़रार है तो धारावी से इसके मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है , बीते २४ घंटों में दादर और माहिम से २५-२५ कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो धारावी में मात्र २ मरीज़ पाए गए हैं. मनपा के द्वारा दी गयी गयी जानकारी में बताया गया है के शहर में बढ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच दादर और माहिम इलाके से २५-२५ नए मरीज़ मिले हैं तो धारावी इलाके से कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है यहाँ बीते २४ घंटों में केवल २ नए मरीज़ मिले हैं उसी तरह धारावी इलाके से मरीजों के ठीक होने का औसत भी अच्छा है यहाँ बीते २४ घंटों में ५ मरीज़ पूरी तरह ठीक हुए हैं तो अब यहाँ इलाज करनेवाले मरीजों की संख्या ८३ रह गयी है उसी तरह माहिम में २१२ मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं तो दादर में ४५६ मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उसी तरह डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों में दादर इलाके से ११६० ,माहिम से १३७५ तो धारावी इलाके से अब तक ४७४७ मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं.
माहिम और दादर में ५० नए कोरोना संक्रमित, धारावी में मात्र २