माहिम में बढ़ रही हैं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

मुम्बई-मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले माहिम इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है,यहां से बीते 24 घंटों में 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के माहिम इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है,यहां बीते 24 घंटों में 34 नए मरीज़ मिले हैं तो यहां पर कोरोना संक्रमण के कुल 1190 मरीज़ अब तक मिले हैं तो दादर इलाके से ये संख्या बीते 24 घंटों में 27 रही है और धारावी इलाके से कुल 8 नए संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। मनपा के आंकड़ों के मुताबिक धारावी इलाके से अब तक कुल 2309 मरीज़ मिले हैं,जिनमे से 81 मरीजों की मौत हुई है तो 1672 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उसी तरह माहिम में 1190 मरीजों में से 782 मरीज़ ठीक हो चुके है तो दादर में 914 मरीजों में से 500 डिस्चार्ज किये जा चुके है।