2700 तक पहुंची धारावी के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

मुंबई-शहर के धारावी इलाके से अब तक मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2700 तक पहुंच गई है, जिसमे बीते 24 घंटों में मिले 3 नए मरीज़ भी शामिल हैं।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के धारावी इलाके से अबतक 2700 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो दादर इलाके से अब तक 2351 मरीज़ मिले हैं उसी तरह माहिम इलाके से 2082 मरीज़ अब तक पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में दादर इलाके से 29 तो माहिम इलाके से 12 नए मरीज़ सामने आए हैं।मनपा कें जी उत्तर विभाग इलाके से अब तक 7133 मिले हैं जिसमे से 5963 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दादर इलाके से 385,माहिम इलाके से 263 तो धारावी इलाके से 92 मरीजों का अभी भी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।