मुंबई-शहर के दादर इलाके में कोरोना का संक्रमण अब भी कहर ढा रहा है,यहां बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 33 नए मरीज़ पाए गए है।मनपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के दादर इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में फिर इजाफा हुआ है,यहां पर एक ही दिन में 33 मरीज़ पाए गए हैं।उधर धारावी से राहत की खबर आ रही है यहां केवल 5 नए संक्रमित मरीज़ों के साथ साथ यहां पर अब तक पाए गए मरीजों की संख्या 2668 हो गई है तो माहिम इलाके से 11 नए मरीजों ने माहिम के आंकड़े में फिर वृद्धि कर दी है।माहिम में अब तक कुल 1993 मरीज़ पाए गए हैं तो दादर में अब तक कुल 2208 मरीजों के पाए जाने की खबर है।बता दें कि धारावी इलाके से बीते 10 दिनों में कोई मौत की खबर नही है।
दादर में 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज़,धारावी में 5