मुम्बई- शहर के दादर इलाके से अभी भी 399 कोरोना के एक्टिव केसेस देखने को मिल रहे हैं तो धारावी में 90 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के दादर इलाके से 399 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है तो धारावी से 90 लोग अभी भी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।उसी तरह माहिम इलाके से 286 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।मनपा के जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में मुंबई के जी उत्तर विभाग इलाके से कोरोना संक्रमण के कुल 57 नए मरीज़ मिले हैं,जिनमे दादर इलाके से 30,माहिम इलाके से 19 तो धारावी इलाके से 8 मरीज़ शामिल हैं। बता दें कि मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से अब तक 7483 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं,जिनमे से 6267 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दादर में 399 एक्टिव कोरोना केसेस, धारावी में 90 केस