मुंबई-शहर के धारावी इलाके से 13 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से यहां के मरीजों का आंकड़ा 80 पर पहुंचा है।मौजूदा समय मे यहां पर 80 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में शहर के धारावी इलाके से 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं तो इनके साथ यहां पहले से इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 80 हो गई है।वहीं दादर इलाके से 22 नए मरीज़ मिले हैं जिसके बाद यहां के मरीजों की संख्या 481 (उपचारा धीन) हुई है उसी तरह माहिम इलाके से 14 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद यहां इलाज करा रहे 228 हो गई है।आंकड़ों की मानें तो मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत अब तक कुल 6134 मरीज़ मिले है तो 4943 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है।
धारावी में 13 नए मरीज़ ,कुल 80 मरीज़ अभी भी हैं भर्ती