धारावी में 7 नए मरीज़, दादर में मिले 24 मरीज़

मुंबई-शहर के धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है,वहीं दादर में 24 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग इलाकों में कुल 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है,जिनमे से धारावी में 7,दादर में 24 तो माहिम इलाके से 21 नए मरीज़ बीते 24 घंटों में पाए गए है।मौजूदा समय मे दादर इलाके से 372,माहिम इलाके से 281 तो धारावी इलाके से 83 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उसी तरह दादर इलाके से अब तक 2076,माहिम इलाके से 1868 तो धारावी इलाके से 2412 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।