धारावी में अभी भी बचे हैं 72 कोरोना मरीज़

मुंबई- शहर के धारावी इलाके से राहत की खबर आ रही है,यहां दिनोदिन मरीज़ो की संख्या में काफी कमी आ रही है।बीते 24 घंटों में मिले मरीजों के आंकड़ों को साझा करें तो पता चलता है कि शहर के धारावी इलाके से मिलनेवाले 2560 मरीजों में से 2235 मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है और मौजूदा समय मे केवल 72 मरीज़ ही अपना इलाज करा रहे हैं इसके साथ साथ यहां रोजाना मिलनेवाले मरीजों की संख्या के भी काफी कमी आई है।बीते 24 घंटों में यहां से मात्र 4 नए मरीज़ मिले हैं इसके पहले के भी कुछ दिनों में मरीजों का आंकड़ा काफी कम रहा है जिससे ये साबित हो रहा है कि धारावी से कोरोना का संक्रमण काफी कम हुआ है और आगामी कुछ दिनों में यहां से कोरोना का खात्मा हो सकता है।उधर दूसरी तरफ दादर और माहिम इलाकों में स्थिति सामान्य नही हो पा रही है यहां से रोजाना करीब दो दर्जन से भी अधिक मरीज़ मिल रहे हैं बीते 24 घंटों में दादर इलाके से 32 तो माहिम इलाके से 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसने यहां के मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि कर दी है।दादर से अभी भी 482 तो माहिम से 224 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।