मुंबई- शहर के धारावी इलाके से राहत की खबर आ रही है,यहां से लगातार तीसरे दिन भी केवल 4 -4 मरीज़ ही मिले है। मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में शहर के धारावी इलाके से केवल 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है। उसी तरह शहर के दादर इलाके से 39 नए मरीज़ मिले हैं,दूसरी तरफ माहिम इलाके से 26 नए मरीज़ मिले है। इस तरह से मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7020 हो गई है,जिनमे से 5853 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।धारावी के लिए राहत की खबर है कि यहां बीते 3 दिनों से लगातार केवल 4 -4 मरीज़ प्रतिदिन मिल रहे है तो डिस्चार्ज होनेवाले मरीजों का आंकड़ा भी कुछ उसी तरह का है।धारावी के केवल 80 मरीजों का इलाज अभी किया जा रहा है। बीते 24 घंटों में धारावी के 4 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
धारावी में लगातार तीन दिनों से केवल 4 मरीज़