मुंबई-शहर में चल रही कोरोना संक्रमित मरीज़ों की लहर के बीच धारावी से मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है,यहां से बीते 24 घंटों में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।वहीं मनपा की जानकारी के हिसाब से दादर इलाके में बीते 24 घंटों में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले दूसरी तरफ माहिम इलाके से 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।बीते 24 घंटों में मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत कुल 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं अब तक मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत 6777 मरीज़ मिले है,जिसमे से 5520 मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।धारावी में अभी 87 एक्टिव कोरोना मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।
धारावी में मिले 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज़