धारावी में फिर बढ़ रहा है मरीजों का आंकड़ा,24 घंटे में मिले 15 मरीज़

मुंबई-कभी कोरोना का हॉट स्पॉट मानी गई धारावी में फिर से एक बार मरीज़ बढ़ने लगे है,यहां बीते 24 घंटों में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है,जिसके बाद यहां से मिलनेवाले अब तक मरीजों की संख्या में एक बार फिर से तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के धारावी इलाके से बीते 24 घंटों में 15 नए मरीज़ों के मिलने की खबर है तो दादर इलाके से 19 नए मरीज़ मिले हैं।उधर माहिम इलाके से 21 नए मरीजों को अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस तरह से अब तक धारावी से मिलनेवाले मरीजों की संख्या 2775,दादर से 2562 तो माहिम से 2253 मरीजों की हो गई है। वहीं मौजूदा समय मे 738 एक्टिव केसेस मनपा के जी उत्तर विभाग में हैं,जिनका इलाज किया जा रहा है।