मनपा जी उत्तर विभाग में एक ही दिन में मिले 60 कोरोना संक्रमित मरीज़

मुंबई-शहर के जी उत्तर विभाग मनपा कार्यालय के तहत आनेवाले 3 इलाके धारावी, दादर और माहिम इलाके से एक ही दिन में 60 नए कोरोना संक्रमित मिले है, जिनमे से सर्वाधिक मरीज़ 29 दादर से पाए गए हैं। मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में मुंबई के दादर इलाके से 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है तो धारावी इलाके से लगातार दूसरे दिन ये संख्या 12 मरीजों के मिलने की रही है उधर माहिम इलाके से 19 नए मरीज़ मिले हैं। इस तरह से जी उत्तर विभाग इलाके से एक ही दिन में 60 नए मरीज़ मिले हैं तो अभी मौजूदा समय मे कुल 726 मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं इसके अलावा  6163 मरीज़ों को अभी तक अस्पताल से छुट्ठी दे दी गई है।