रायबरेली, नसीराबाद/ रायबरेली का छतोह ब्लाक प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है 44 ग्राम सभाओ वाले इस ब्लाक मे एक भी शौचालय नही है इससे यहां अपने काम से आने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इसके प्रशासन के कानो पर जू नही रेंग रही नसीराबाद का छतोह ब्लाक स्थानीय सांसद व केंद्रीय मन्त्री स्मिति ईरानी का पसंदीदा छेत्र रहा है अक्सर ईरानी यहां दौरा कर के जनता की समस्याओ का जायजा लेती रह्ती है बावजूद इसके ना सिर्फ ब्लाक बल्कि यहां इर्द गिर्द एक भी शौचालय नही है ,ब्लाक मे काम के लिये आने वाली जनता को इससे परेशानी का सामना करना पड्ता है पुरुष तो किसी तरह अपना समाधान कर लेते है लेकिन सबसे बडी परेशानी महिलाओ को होती है44 ग्राम सभाओ वाले छतोह ब्लाक हमेशा ही प्रशासन की उपेक्षा का शिकार रहा है फिर चाहे कांग्रेस का शासन रहा हो या अन्य पार्टी का वैसे यहां अभी तक कांग्रेस का सांसद रहा है वो भी कोइ और नही इन्दिरा कांग्रेस का गढ रहा है लेकिन यहां एक शौचालय तक नही बन सकाइस संदर्भ मे ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह उर्फ मोनू से पूछने पर उन्होने बताया की अब ब्लाक मे इमारत बनाने का काम जारी है जिसमे सभी सुविधाएँ होंगी सुलभ शौचालय भी होगा उसमे स्नान की भी व्यवस्था होगी
जब उनसे पूछा गया अभी तक पूरे इलाके मे एक भी शौचालय नही है लोगो को खुले मे शौच के लिये अथवा लघुशंका के लिये जाना पडता है इस पर ब्लाक प्रमुख ने कहा की अस्थाई शौचालय की कोइ व्यव्स्था नही है क्योकी इमारत बन रही है जब उनसे पुछा गया इमारत मे बाहरी आदमी क्योकर जायेगा इमारत के बाहर भी होनी चाहिए जवाब मे सुखबीर सिंह ने बताया की हर ग्राम पंचायत मे एक एक सुलभ शौचालय का प्रस्ताव पास हुआ है जल्द ही हर ग्रामसभा मे सुलभ शौचालय का काम शुरु किया जायेगा
बहरहाल शौचालय जब बनेगा तब बनेगा अभी तो दिल्ली दूर है तब तक आम जनता खुले मे शौच के लिये मजबूर है