मुंबई-शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी धारावी में भी इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मनपा के जी उत्तर विभाग ने धारावी में मास्क न लगाने वालों पर फाईन मार कर करोड़ों रुपयों की वसूली की है।ये जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता आशिक़ अली सैय्यद को सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक जानकारी के जवाब में दी है ।आशिक़ अली सैय्यद ने मनपा के जी उत्तर विभाग से धारावी,महिम और दादर के विभिन्न स्थानों पर तैनात क्लीन अप मार्शलों द्वारा 1 जून 2020 से अब तक मास्क न लगानेवालों पर की गई कार्रवाई के बारे में पूछा था जिसके जवाब में सहायक अभियंता (घन व कचरा) श्री दीपक मदने में कहा है कि पूरे जी उत्तर विभाग में 30 क्लीन अप मार्शलों की तैनाती की गई थी,जिन्होंने 10 महीनों में 50309 लोगों से 1,00,61,800 रुपये वसूल किये हैं हालांकि उसमे से धारावी को अलग नहीं किया गया है पर मनपा ने धारावी जैसी स्लम बस्ती में लापरवाह लोगों पर कारवाई हेतु कड़ा कदम उठाया है ,जी उत्तर विभाग द्वारा तैनात इन मार्शलों के द्वारा वसूली गयी इस दंड की राशी 1,00,61,800 में से उसका आधा पैसा मनपा की तिजोरी में दे दिया गया है। धारावी के 90 फ़ीट रोड,सायन स्टेशन के पास और माहिम रेलवे स्टेशन के पास क्लीन अप मार्शल तैनात हैं जो लोगों से मास्क न लगाने पर फाईन मारते हैं।
मनपा के जी उत्तर विभाग से क्लीन अप मार्शलों ने वसुले एक करोड़ से अधिक,सूचना के अधिकार से मिली जानकारी