मुंबई- शुक्रवार की रात ८ बजे से शुरू हुए राज्य सरकार के वीकेंड लॉक डाउन का काफी असर देखने को मिला जहाँ सड़कों पे सन्नाटा पसरा रहा , वहीँ सरकार के वीकेंड लॉक डाउन ने बीते वर्ष लागू किये गए लॉक डाउन की याद दिला दी . बीते वर्ष २२ मार्च २०२० से लागू किये गए लॉक डाउन के बाद सड़कों पे जिस तरह से सन्नाटा पसरा रहा था ठीक उसी तरह का नजारा इस वीकेंड लॉक डाउन में भी देखने को मिला , खासकर धारावी जैसी झोपड़पट्टी में भी ९० फीट रोड,६० फीट रोड , सायन बांद्रा लिंक रोड पर सन्नाटा पसरा रहा जहाँ बाज़ार , दुकानें बंद दिखी तो सड़कों पर आवाजाही भी नगण्य दिखी , जिसकी वजह से बंद का एहसास देखने को मिला , हालाँकि बीते ३ दिनों से जनता और व्यापारियों में जो नाराजगी देखि जा रही है उसके बावजूद लोगों ने सुबह से ही दुकाने बंद कर रक्खी है और घरों में बैठने में ही भलाई समझी , जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है की सरकार के द्वारा लागू किये गए वीकेंड लॉक डाउन को उत्तम प्रतिसाद मिला है. गौरतलब हो की कभी एशिया की सबसेबड़ी झोपड़पट्टी के रूप में जानी जानेवाली धारावी में कोरोना के संक्रमण का खतरा काफी मंडराता रहा है बीते वर्ष भी इसके फैलने को आशंका को देखते हुए यहाँ पर मनपा ने काफी मेहनत की और इसे हॉटस्पॉट के कलंक से हटाया गया , इस बार भी यहाँ पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई सावधानी बरती जा रही है .
बीते वर्ष की याद दिला रहा राज्य सरकार का वीकेंड लॉकडाउन