धारावी में घट रहे हैं कोरोना के मरीज़ , दादर और महिम में भी राहत

 मुंबई - शहर में कभी कोरोना के मुख्य हॉटस्पॉट रहे धारावी के रहिवाशियों के ख़ुशी की खबर है , यहाँ पर कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ी थी उसी तरह से कम भी होती जा रही है. मनपा से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मनपा के जी उत्तर विभाग में शुक्रवार की शाम को कुल २२८ नए कोरोना मरीज़ रिकॉर्ड किये गए हैं , जिनमे से धारावी से मात्र ३६ नए मरीज़ मिले हैं , उसी तरह दादर से १०२ तो महिम से भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है यहाँ बीते २४ घंटों में केवल ९० नए मरीज़ मिले हैं. बता दें की कोरोना की दूसरी लहर में धारावी में फिर से एक बार मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी थी, अभी बीते एक सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो ९ अप्रैल को यहाँ से ७० मरीज़ पाए गए थे उसी तरह १० अप्रैल को ५६ ,११ अप्रैल को ७६ ,१२ अप्रैल को ५८ , १३ अप्रैल को ४०, १४ अप्रैल को ६५ , १५ अप्रैल को ५७ नए मरीज़ मिले थे, जबकि आज शुक्रवार को ३६ नए मरीज़ मिले हैं , जिससे प्रतीत हो रहा है की आंकड़ा कम हो रहा है , ८ अप्रैल को जहाँ ९१३ मरीजों का इलाज किया जा रहा था आज वहीँ ये संख्या घट कर ८६३ हो गयी है.मनपा के मुताबिक जी उत्तर विभाग से अभी भी ४९८३ मरीजों का इलाज किया जा रहा है .जी उत्तर से मिले मरीजों की कुल संख्या जहाँ २१ हज़ार ८३६ हो गयी है वहीँ यहाँ से ठीक हुए मरीजों की संख्या १६ हज़ार २११ हुयी है .