मनपा जी उत्तर विभाग से अभी भी ५६०० से अधिक मरीजों का हो रहा इलाज

 मुंबई - वैश्विक महामारी कोरोना को ख़तम करने के लिए जहाँ राज्य सरकार ने कठोर निर्बंध लगाए हैं पर कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला अभी भी जा रही है , जिसके तहत अकेले मनपा के जी उत्तर विभाग में अभी भी ५६०४ मरीजों का इलाज किया जा रहा है . मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम तक मुंबई मनपा के जी उत्तर विभाग में २१३ नए मरीज़ बीते २४ घंटों में पाए गए हैं. इन मरीजों में से धारावी से ५० नए मरीज़ , महिम से ८३ तो दादर इलाके से ८० नए मरीजों को भर्ती कराया गया है.मनपा के आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार की शाम तक मुंबई के धारावी इलाके से ९४३ , महिम इलाके से २४०१ तो दादर इलाके से २२६० मरीजों का इलाज शुरू होने की जानकारी है .उसी तरह से अब तक मनपा के जी उत्तर विभाग से मिले २३४२२ मरीजों में से ५६०४ मरीजों का इलाज अभी भी किया जा रहा है जबकि यहाँ से अब तक कुल १७११७ मरीजों के मिलने की जानकारी मनपा ने दी है.