मुंबई- शहर में कोरोना मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए कगाये गए लॉक डाउन का फायदा होते दिख रहा है , यहाँ बीते ९ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है , मनपा के स्वास्थ विभाग के आंकड़ों की मानें तो मुंबई में १५ अप्रैल को जो आंकड़ा था वो आंकड़ा घटकर ५८८८ पर आ गया है , जहाँ १५ अप्रैल को कोरोना मरीजों की संख्या ८२१७ थी उसके बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या घटते आ रही है ,१६ अप्रैल को कोरोना के ८८३९ मरीज़ मिले थे तो १८ अप्रैल को ८४०० , १९ अप्रैल को ७३८१ ,२० अप्रैल को ७२१४ ,२१ अप्रैल को ७६८४ , २२ अप्रैल को ७४१० तो २३ अप्रैल को ७२२१ नए मरीज़ मिले थे तो २४ अप्रैल को मरीजों की संख्या घटकर ५८८८ तक पहुँच गयी है , जिसको देखते हुए ये कहा जा सकता है की कोरोना मरीजों की संख्या ९ दिनों में घटती ही जा रही है. जानकारों का कहना है की इसी तरह से कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रित होती रही तो जल्द ही मुंबई से कोरोना का ये संकट दूर हो सकता है .
मुंबई में ९ दिनों में घटे कोरोना मरीज़