मुंबई- शहर में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बीच कभी कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में रहने वाले मनपा के जी उत्तर विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ रही है यहाँ बीते २४ घंटों में कुल २६३ नए कोरोना मरीज़ मिले हैं . मनपा से मिली जानकारी के अनुसार बीते २४ घंटों में मुंबई के धारावी इलाके से कुल ४७ नए मरीज़ मिले हैं तो दादर इलाके से सर्वाधिक १२२ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं उसी तरह महिम से ९४ नए कोरोना मरीजों को बीते २४ घंटों में भर्ती कराया गया है .मनपा द्वारा दिए गए आंकड़ों की मानें तो मुंबई के जी उत्तर विभाग में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या १८६२६ हो गयी है , जिनमे से धारावी से ५२३८ ,दादर से ६६४२ और महिम से ६७४६ कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं .
दादर में बढ़ रही है मरीजों की संख्या