मुंबई- एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी धारावी में बहुजन आघाडी दक्षिण मध्य मुम्बई जिल्हा और धारावी तालुका की और से शहर में लगाये गये अघोषित लॉक डाउन का निषेध व्यक्त किया गया, धारावी के 90 फ़ीट रोड पर संसार होटल के सामने मोर्चे और प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा जबरन लादे गए लॉक डाउन के विरोध में जमकर घोषणा बाजी की गयी , प्रदर्शन में इस लॉक डाउन को गरीब जनता के साथ घोर अन्याय बताया गया , धारावी के ९० फीट रोड पर निकले गए इस मोर्चे में प्रमुख उपस्थिति आनन्द जाधव ,(मुम्बई प्रभारी
) संदीप पानपटिल,(जिल्हा अध्यक्ष) जयश्री गायकवाड़ (महिला जिल्हा अध्यक्ष) ,इकबाल मनिहार (जिल्हा महासचिव),विनोद जैसवार (धारावी तालुका अध्यक्ष),शुसमा सोहनी (तालुका महिला अध्यक्ष) फकरूद्दीन शेख, अनिल साल्वे, सुनील दोदमनी (तालुका उपाध्यक्ष),शफीक खान(तालुका महासचिव) ,इदरिश खान,(राशन कमेटी), राजगुरु व साईराम पोरियार (तालुका सचिव), सुनील काम्बले (प्रवक्ता) समेत अन्य लोग मौजूद रहे।