मुंबई में कोरोना के ९२०० नए मरीज़ , मनपा जी उत्तर में मिले २८३ कोरोना पीड़ित

 मुंबई - शहर में कोरोना का हाहाकार मचता ही जा रहा है , यहाँ बीते २४ घंटों में ९२०० नए मरीज़ मिले हैं . मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई शहर में बीते २४ घंटों में कोरोना संक्रमण के नए कुल ९२०० नए मरीज़ सामने आयें हैं , उसी तरह मनपा के जी उत्तर विभाग में बीते २४ घंटों में २८३ नए मरीज़ मिले हैं, जिनमे से धारावी इलाके से ७० , महिम इलाके से १११ तो दादर इलाके से १०२ नए मरीज़ मिले हैं . मनपा के इस आंकड़े की मानें तो धारावी से अभी तक कुल ५५४४ नए मरीज़ मिले हैं इसी तरह दादर से ७१२८  तो महिम से सर्वाधिक ७२५३ मरीज़ मिले हैं .सबसे राहत वाली बाट ये है की धारावी इलाके से अभी तक जहाँ गुरुवार की शाम तक ४२४३ मरीजों कोअस्पताले से छुट्ठी दे दी गयी है तो दादर इलाके से ५३३९ मरीज़ डिस्चार्ज किये जा चुके हैं ,उधर महिम इलाके से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या ५२५७ है .मौजूदा समय में मनपा के जी उत्तर विभाग में ४१६४ मरीजों का इलाज किया जा रहा है .