मुंबई में घट रहे हैं कोरोना के मरीज़

 मुंबई - कभी शहर में हाहाकार मचानेवाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटने लगी है , यहाँ पर बीते दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है , रविवार की शाम तक २४ घंटों में कोरोना के २४०३ नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं , वहीँ २४ घंटों में ही ३३७५ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है .मनपा के स्वास्थ विभाग के मुताबिक अब मुंबई में केवल ८९ कन्टेनमेंट जोन बचे हुए है तो सील्ड इमारतों की संख्या ५५३ रह गयी है .मनपा ने जानकारी देते हुए ये बताया है की मुंबई में मरीजों का डबलिंग रेट १५३ दिनों का हो गया है .उसी तरह मुंबई जिल्हा में ९१ प्रतिशत रिकवरी रेट हो गया है . मनपा के मुताबिक बीते २४ घंटों में कुल ६८ मरीजों की मृत्यु हुयी है .उसी तरह से ३२५९० लोगों का बीते २४ घंटों में कोरोना टेस्ट किया गया है ,वहीँ मनपा के जी उत्तर विभाग इलाके से ६३ नए मरीज़ मिले हैं जिनमे से धारावी इलाके से १३ नए मरीजों के साथ दादर इलाके से १६ तो महिम इलाके से ३४ नए मरीज़ शामिल हैं .बता दें की  धारावी में अब तक कुल ६,६३०  मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और ५,४४८ मरीज ठीक हुए हैं। अब भी लगभग ७५५  मरीज सक्रिय हैं