मुंबई - एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी कही जानेवाली धारावी में कोरोना का संकट कम होता जा रहा है , जिसकी वजह से धारावी वासियों के लिए राहत की खबर है .मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम तक बीते २४ घंटों में केवल ८ नए कोरोना मरीज़ धारावी से पाए गए हैं , मनपा ने अपने स्वास्थ बुलेटिन में बताया है की बीते २४ घंटों में मुंबई के जी उत्तर विभाग मनपा के तहत आने वाले इलाके धारावी में ८,महिम में ३२ तो दादर इलाके से १२ नए मरीज़ मिले हैं , जिसके बाद धारावी में इलाज करनेवाले मरीजों की संख्या ४७८ रह गयी है वहीँ दूसरी तरफ महिम इलाके से अभी भी १२२२ मरीजों का इलाज किया जा रहा है उधर दादर इलाके से १२२१ मरीजों का इलाज चल रहा है, उसी तरह से जी उत्तर विभाग में अभी भी २९२१ मरीजों का इलाज किया जा रहा है . गौरतलब हो की बीते मार्च २०२१ में यहाँ पर मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी थी पर अब धीरे धीरे संख्या नियंत्रण में आ रही है .
धारावी में दिनोदिन घट रहे हैं मरीज़ , मिले ८ नए मरीज़