मेडिकल कैंप को मिला उत्सफूर्त प्रतिसाद

मुंबई - धारावी के गरीब नगर इलाके में  बंदा नवाज़ हॉकर्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा जनहित24न्यूज़ के संयुक्त तत्वाधान में एवं भारतीय जैन संगठन के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसे स्थानिक नागरिकों का उत्सफूर्त प्रतिसाद मिला और लगभग 350 लोगों ने इस मेडिकल कैंप का लाभ उठाया और मुफ्त चेकअप तथा मुफ्त दवाएं प्राप्त की। इस कार्यकर्म में आये लोगों को मुफ्त दवाइयां तथा चेक अप किया गया और जनजागृति की गयी , कार्यकर्म को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सय्यद सिद्दिक हुसैन, सचिव सय्यद ज़मीर हुसैन ,आरिफ सय्यद , जनहित २४ न्यूज़ के प्रबंधक एस एस अविन , उपसंपादक सलीम बस्तवी अज़ीज़ी , रिपोर्टर नेहा सय्यद , मुन्ना उर्फ़ फरीद अहमद खान , मीडिया पब्लिसिटी के संपादक आशिक अली सय्यद , समेत अन्य लोगों का सहकार्य रहा , संस्था के सचिव सय्यद जमीर हुसैन ने संस्था की और से डॉक्टर अख्तर शैख़ व डॉक्टर आयशा शैख़ समेत उनके साथ आये उनकी टीम और कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानिक नागरिकों और भारतीय जैन संगठन का दिल से आभार व्यक्त किया है .