१००० मजदूर परिवारों की राशन किट का वितरण

मुंबई - धारावी के रॉयल सिटी स्कूल में माँ सरोजा चैरिटबल ट्रस्ट की तरफ से 1000 गरीब व मजदूर परिवार को राशन किट का वितरण किया गया , जिसमे क्षेत्र के कई गरीब मजदूर परिवारों को लाभ मिला है. संस्था के अध्यक्ष अली हसन खान ने बताया की इस तरह के कार्यकर्म वो करते रहते हैं शहर की विभिन्न हिस्सों में इस तरह के गरीब मजदूर परिवारों की राशन दिए जाने का कार्य संस्था के माध्यम से किया जाता रहा है और आगे भी इस तरह के कार्य संस्था के माध्यम से किया जाएगा , खान के अनुसार बीते एक वर्ष से कोरोना महामारी की वजह से लोगों की आजीविका पर काफी असर पड़ा है , जिसके वजह से कई गरीब परिवारों के सामने भूके मरने की नौबत आन पड़ी है , ऐसे में पूरा न सही कुछ दिनों का राशन देकर उनकी तकलीफ को कम किया जा सकता है.इस कार्यकर्म में सामाजिक कार्यकर्ता फक्रुद्दीन शैख़ , देवी प्रसाद सिंह ,अशोक सिंह ,कपिल देव तिवारी ,इशाक मंसूरी ,राजकुमार त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे .