अरुधरा फाउंडेशन के और से ५० महिलाओं को सनेट्री पैड का वितरण


 मुंबई - 28 मई माहवारी दिवस के रूप में मनाया जाता है आज २०२१ में भी माहवारी को घृणा की नज़र से देखा जाता है जबकि ये सामान्य प्रक्रिया है , जिसके बारे में जनजागृति करने के लिए अरुधरा फाउंडेशन आगे आयी है , फाउंडेशन की और से पीरियड  पीरियड हायजीनिक शिबिर का  आयोजन किया गया , जिसमे माहवारी की लेकर महिलाओं में जन जाग्रति की गयी वही नवयुवतियों में इस बारे में प्रोत्साहन दिया गया और ५०० आदिवासी महिलाओं को पैड भी वितरित किये गए .संस्था के चेयर मैन विग्नेश राजा ने मीडिया पब्लिसिटी को बताया की महिलाओं के माहवारी को लेकर लोगों में फैली संकुचता को लेकर जनजागृति कर



ना संस्था का उद्देश्य है .