मुंबई- धारावी वासियों के लिए एक खुशी की खबर है,यहां बीते कुछ दिनों से मरीजों की कम होती संख्या के बीच कई महीनों के बाद सोमवार के दिन एक भी मरीज़ के ना मिलने की खबर मिली है।मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मनपा के विभिन्न अस्पतालों में से किसी मे धारावी इलाके से एक भी कोरोना मरीज नही पाया गया है।मनपा से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो सोमवार को धारावी से कोई मरीज़ नही मिला है तो दादर इलाके से 3 तो माहिम इलाके से केवल 6 नए मरीज़ मिले हैं।वहीं मनपा के अनुसार धारावी इलाके से 13 मरीजों का इलाज किया जा रहा है तो दादर इलाके से १५२ मरीज़ अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं और महिम इलाके से १३५ मरीजों का इलाज किया जा रहा है .
धारावी से नही मिला कोरोना का एक भी मरीज़