मुंबई- शहर में पहली बारिश ने मुंबई मनपा के सारे दावों की कलई खोल कर रख दी है, जगह जगह जलजमाव ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है , वहीँ मनपा प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि पानी निकालने में जुटे हैं . गौरतलब हो की बीती रात से ही मुंबई शहर और उपनगर में भारी बारिश हो रही है बारिश के पूर्व ही राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बाबत तैयारी किये जाने के आदेश दे दिए थे , जिसके बाद ही पहली बारिश ने मनपा के सारे दावो की कलई खोल दी है , शहर के निचले इलाकों में जहाँ पानी जमा हो गया है वहीँ शहर के झोपड़पट्टी इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है और लोग परेशान हो रहे हैं , धारावी के वार्ड क्रमांक १८४ में संगम गली सोशल नगर ,जोगलेकर नाला ,खाम्ब्देव मंदिर ,आदि इलाकों में घुटने से ऊपर पानी चला गया , जोगलेकर नाला के रहिवासी बताते हैं की जोगलेकर नाला पर इतने वर्षों में कभी भी पानी नहीं भरा पर इस साल पानी जमने की वजह समझ में नहीं आ रही है वहीँ दूसरी तरफ यहाँ पर चल रहे नाला पाइपलाइन के काम की वजह से खोदा पड़ा है जिसकी वजह से अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता , उधर दूसरी तरफ
इस बारे में स्थानीय नगरसेवक हाजी बब्बू खान से तो बाट नहीं हो पायी पर उनके सहायक सोमन्ना से बताया की इन सभी इलाकों से पानी निकाले जाने का काम जारी है और जल्द ही इस समस्या से निपट लिया जाएगा उधर ट्रांजिट कैंप समेत अन्य इलाके भी पानी में डूबे नजर आये, पहली ही बारिश में पानी पानी हुई मुंबई को देखकर तो ऐसे लग रहा है की मनपा ने नालासफाई को लेकर किये दावों की कलई खुल गयी है.