२४ घंटो में धारावी में कोरोना का एक भी नया मरीज़ नहीं

 मुंबई- शहर के धारावी इलाके से रविवार की शाम तक कोरोना का एक भी नया मरीज़ नहीं मिला है , इसके साथ ही यहाँ से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या २२ रह गयी है .मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम तक मनपा के जी उत्तर विभाग के तहत आनेवाले धारावी इलाके में कोरोना मरीजों की संख्या जहाँ शुन्य रही वही दादर इलाके से ६ नए मरीज़ पाए गए हैं तो महिम इलाके से ये संख्या ७ रही है .मनपा के आंकड़ों के मुताबिक धारावी में अब तक मिले मरीजों की संख्या ने ६९०१ का आंकड़ा छु लिया है तो दादर इलाके से मिलनेवाले मरीजों की संख्या ९६९८ पहुँच गयी है उधर महिम इलाके से अब तक कोरोना के १००२१ मरीज़ मिले हैं. मनपा के जी उत्तर विभाग से अब तक कोरोना के कुल २६६२० मरीज़ पाए गए हैं .शहर के महिम इलाके से ७० तो दादर इलाके से मिले १२५ मरीजों का इलाज किया जा रहा है .