लेवल ३ में ही रहेगी मुंबई , लागू रहेंगे प्रतिबन्ध

मुंबई - शहर में कोरोना की रफ़्तार को धीमी करने के लिए प्रयासरत राज्य सरकार ने मुंबई को फिलहाल के लिए लेवल ३ में ही रखने का फैसला लिया है .जिसके तहत  मुंबई में फिलहाल आम जनता के लिए कोई लोकल ट्रेन नहीं,  लोगो की बार-बार मांग के बावजूद भी पहले की तरह ही शाम चार बजे तक सभी दुकानों को बंद कराया जाएगा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता  में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल  ने बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा भविष्यवाणी  की गई COVID-19 तीसरी लहर के उभरने की संभावना के बीच राज्य में ढील नहीं देंगे, लेकिन लेवल 3 के प्रतिबंधों को जारी रखने का फैसला किया।भले ही राज्य अन्य राज्यों की तुलना में वायरस के प्रकोप  की सबसे कम दरें रिपोर्ट होती है। कैबिनेट का एकमत था कि कोरोना प्रबंधन उपायों और कोविड के उपयुक्त व्यवहार को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कैबिनेट के फैसले के मद्देनजर मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में आम जनता के आने-जाने का इंतजार लंबा हो गया है। इसके अलावा, दुकानें शाम 4 बजे तक खुलेंगी और वर्तमान समय  में कोई वृद्धि नहीं होगी।