मुंबई : कभी कोरोना महामारी में उसका केंद्र बिंदु बनी एशिया की सबसे घनी झोपड़पट्टी कही जानेवाली धारावी रविवार को फिर सुर्ख़ियों में छा गयी, यहाँ पर रविवार की दोपहर एक घर में घरेलु सिलिंडर के फटने से आग लग गयी , जिसमे कुल १७ लोग घायल हो गए ,इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार धारावी के शाहू नगर स्थित कमला नगर इलाके में मुबारक होटल के पास सुन्नी रजा मस्जिद के पीछे एक मकान में रविवार की दोपहर १२ बजकर ४५ मिनट पर रिसाव की वजह से सिलिंडर फट गया और सेकंडों में आग आस पास के घरों तक फ़ैल गयी और कुल १७ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया , जिसमे से ४ की हालत गंभीर बताई जा रही है , घायलों का इलाज मनपा के सायन अस्पताल में किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में दो लोगों का शरीर 70 फीसदी से ज्यादा जल चुका है। उनकी हालत बहुत गंभीर है। फिलहाल डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिलिंडर में लीकेज के कारण ब्लास्ट हुआ।घटना धारावी के शाहू नगर के कमला नगर में होटल मुबारक होटल के बगल की बताई जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि १७ घायलों में से दो लोग 70 प्रतिशत से अधिक जल चुके हैं जबकि बाकी १५ झुलस गए हैं। धमाके के बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। सिविक वार्ड स्तर के कर्मचारियों के साथ दो दमकल गाड़ियां और एक जंबो वॉटर टैंकर मौके पर भेजा गया।मुंबई दमकल अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को सायन अस्पताल ले जाया गया। धारावी में घर में गैस सिलेंडर फटने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में घरेलु सिलिंडर ब्लास्ट, १७ लोग गंभीर रूप से झुलसे