चाकू की नोंक पर विवाहिता से बलात्कार करनेवाले दो सगे भाइयों को धारावी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

धारावी में चाकू की नोंक पर विवाहित महिला से बलात्कार करनेवाले दो सगे भाई गिरफ्तार

https://youtu.be/aXYdWAVxxWs

मीडिया पब्लिसिटी न्यूज़ की हर खबर सबसे पहले देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक,शेयर और सब्सक्राइब करें और बेल 🔔 आइकन दबाना न भूलें

मुंबई -चाकू की नोक पर  विवाहित महिला से बलात्कार करनेवाले दो सगे भाइयों को धारावी पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि धारावी के चमड़ा बाजार इलाके में ये घटना हुई थी,जिसमे रात में अकेली सो रही महिला के घर मे जबरन घुस कर चाकू दिखा कर  उसके  साथ बलात्कार किया गया, इसमें शामिल दोनो युवकों को धारावी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,दोनो सगे भाई बताए जा रहे हैं,इस संदर्भ में धारावी पुलिस थाने में अपर पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चौहान, पुलिस उपायुक्त जोन 5 प्रणय अशोक के नेतृत्व में




पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया ,जिसमे इस आशय की जानकारी दी गई है। आरोपियों द्वारा महिला को चाकू की नोंक पर बलात्कार करते समय का वीडियो भी बनाये जाने की बात सामने आई है। धारावी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 376,376 (ड),452,354 (अ),354 (ब),354 (ड), और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की छान बीन करनी शुरू कर दी थी, इलाके में आस पास लगे कुल 102 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मात्र 2 सेकंड की फुटेज में आरोपियों को देखने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपियों के नाम अनिल जुगदेव चौहाण (१९) और निलेश जुगदेव चौहाण (२०) बताए हैं। इन दोनों को न्यायालय ने 23 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।