मुंबई-सर्व धर्म समभाव का प्रतीक माने जाने वाली धारावी में ईद ए मिलादुन्नबी की धूम देखी गई, यहां पर शनिवार की देर शाम से ही हुजूर की शान में लोगों ने जगह जगह शामियाने और रोशनाई कर इस्लाम के संस्थापक पैगम्बर मुहम्मद की जन्मतिथि शानदार इन्तेज़ाम किया गया, अगले दिन सुबह से ही लोग जुलूस की तैयारियों में जुटे रहे, जुलूस की शुरुवात धारावी के नुरुल हुदा मस्जिद से हुई, जो धारावी के 90 फ़ीट रोड पे चित्रकूट बिल्डिंग के पास लगे स्टेज पर सभा मे तब्दील हो गई, इस जुलूस की सरपरस्ती आले रसूल मोइन मिया, रज़ा अकादमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने की, जुलूस की शुरूवात यहां से होकर धारावी पुलिस थाने के सामने से होते हुई एम.जी. रोड पर आई, यहां पर भी विभिन्न संघटनाओं के द्वारा जुलूस का स्वागत हार व फूलों से किया गया, 90 फ़ीट रोड पर स्थानीय विधायक वर्षा गायकवाड़ , पुलिस उपायुक्त जोन 5 प्रणय अशोक, मुंबई माईनोरिटी कांग्रेस अध्यक्ष हाजी बब्बू खान समेत धारावी के अन्य गणमान्यों ने जुलसु का इस्तेकबाल किया तो एम.जी.रोड पर मनसे वाहतूक सेना के पदाधिकारी आरिफ शेख और शकील खान के द्वारा जुलूस पर फूलों की वर्षा की, इसी तरह से जुलूस आगे बढ़ता हुआ सायन बांद्रा लिंक रोड से होते हुए धारावी चमड़ा बाजार की और से होते हुए वापस 90 फ़ीट रोड पर आकर समाप्त हुआ, जुलूस का आयोजन बज्मे नौजवान कमिटी की जानिब से किया गया, इस जुलूस में हज़ारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की।
धारावी में ईद ए मिलादुन्नबी की धूम