छठ माता पूजा सेवा समिति पवई के तत्वावधान में पवई तालाब पर छठ पूजा महोत्सव का आयोजन पूर्व मंत्री मो.आरिफ नसीम खान के संरक्षक में हुआ । समिति अध्यक्ष रवि सिंह उपाध्यक्ष माधुरी सिंह , आर.के.सिंह सचिव,अजय सिंह ,श्री के डी सिंह, डा. राजेद्र सिंह ,श्री विजय ना.तिवारी , श्री दिनेश सिंह,बल्ले सिंह,मनोज तिवारी,के.डी.सिंह,शैलेश राय, हरीश दुबे,अशोक सिंह, एवं सैकंडों छठ भक्तो ने संस्कृतिक गीत एवं लोक-भजनों की संध्या आनन्द के साथ सुना किया ।
फोटो : नूर काज़ी