धारावी मे दिन दहाड़े युवक की चाक़ू मारकर हत्या, जांच मे जुटी धारावी पुलिस

 मुंबई -एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी फिर एक बार सुर्खियों मे है..... जी हाँ इस बार दिन दहाड़े एक युवक की चाक़ू मार कर हुई हत्या को लेकर धारावी मे सनसनी मची हुई है. यहाँ के 90 फ़ीट रोड पर शाम के करीब 7 बजे दो अज्ञात युवकों के द्वारा एक मोटर साइकिल सवार की चाक़ू से गला रेत कर हत्या कर दी गई है और घटनास्थल से फरार बताये जा रहे है वहीँ आरोपियों की खोजबीन मे धारावी पुलिस जुट गई है, बता दें की धारावी का 90. फ़ीट रोड काफी व्यस्त इलाकों मे शुमार है और यहाँ पर शाम के 7 बजे इस तरह की घटना को अंजाम देना बहुत मुश्किल काम है, हालांकि धारावी पुलिस ने युद्धस्तर पर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है अब देखना ये है की इस घटना के दोषियों को police कब तक बेनकाब करती है. मृतक के बारे मे अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है..

घटना की video फुटेज देखने के लिए media publicity news को sabscribe करें

https://youtube.com/@mediapublicitynews7466