धनजी स्ट्रीट में दही हंडी एवं भंडारा का आयोजन

 मुंबई - जवेरी बाजार धनजी स्ट्रीट के आदेश्वर मार्किट द्वारा पिछले 18 साल से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हांडी का आयोजन किया जाता है यह साल दो गोविंदा पथक दही हांडी को सलामी दी   और उन्हें सम्मानित किया गया । इस मौके पर लगभग दो हजार कृष्ण भक्तों  ने महा भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अभिनव देशमुख (एडिशनल कमिश्नर साउथ रीजन),श्री नैनेश वाघ (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक) ,श्री हिम्मत जाधव (पुलिस अधिकारी) ,श्री राजाराम देशमुख(श्री सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्टी प्रभादेवी मुंबई), श्री जनक संघवी(पूर्व नगरसेवक),गणेश दुबे (कुलाबा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बीजेपी), श्री शंकर जलुई (अध्यक्ष), गणेश  कर्माकर (बंगाली ऐशोसीएशन ),श्री रणजीत दत्ता( अध्यक्ष पश्चिम बंगाल वेलफेयर ऐशोसिएशन) जवेरी बाजार के गणमान्य सामाजिक व्यक्ति उपस्थित थे।



इस कार्यक्रम में महा भंडारा का करवाने में योगदान देनेवाले मदन कोठारी ,दिनेश भाई,आसिफ कुरैशी, पीयू पटेल(हेता जेम्स एंड ज्वेलरी) देवाशीष सामंता(स्वर्ण शिल्पी) अमित जैन (रूज डायमंड प्रा. लि.) दलपत सोलंकी मातेश्वरी ज्वेलर्स का सहयोग रहा।आदेश्वर मार्किट के सभी व्यापारी भाईयों के विशेष योगदान और सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।इस कार्यक्रम में राजाराम देशमुख के हाथों सभी गणमान्य व्यक्तियों सभी मीडिया कर्मियों सभी अतिथियों का गुलदस्ता ,शाल , साफा , पहनाकर सम्मानित किया  गया।इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक  राजू जैन ,कन्हैया  काकड़ ,हौसला प्रसाद गुप्ता के अलावा दलपत सोलंकी , राजू तातेड़ , जयन्ती लाल , मुकेश जैन,  सोहन लाल, महेन्द्र गोलेचा, नलनी शाह , अतुल पांड्या, रमेश भाई जैन , शिवा जैसवाल ने सभी मेहमानों का आभार माना इस समारोह का कुशल संचालन कवि - पत्रकार रवि यादव ने किया ।