बच्चों के साथ मनाया गया क्रिसमस

 मुंबई -यहाँ के धारावी इलाके मे अनुठे तरीके से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया, फ्रेंड्स फॉरेवर संस्था की ओर से धारावी के कल्पत्रु बिल्डिंग के पास हुए एक शानदार कार्यक्रम मे इलाके के छोटे बच्चों को केक के पैकेट देकर उनके साथ क्रिसमस की खुशियाँ बाँटी गई.... Is अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक अल्बर्ट नाडार, अध्यक्ष कनन, सेलवा नाडार समेत अन्य उपस्थित रहे...बता दें की फ्रेंड्स फॉरेवर संस्था अपनी स्थापना के बाद से ही विभिन्न सामाजिक कार्यकर्मो मे हिस्सा लेती रही है और सामाजिक सदभाव की भावना का निर्माण करती है...