मुंबई -श्री गौरीदत्त मित्तल विद्यालय, सायन का 12 वीं का परीक्षा परिणाम 98.99 प्रतिशत रहा है. स्कूल प्रबंधन ने इस आशय की जानकारी दी है. यहाँ बता दें की सायन स्थित इस स्कूल की विज्ञान शाखा मे कुल 62 मे से 61 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैँ वहीँ वाणिज्य शाखा मे 137 मे से 136 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैँ.गौरीदत्त मित्तल स्कूल से 12 वीं की परीक्षा मे बैठे कुल 199 बच्चों मे से 197 बच्चे उत्तीर्ण हुए है जो स्कूल प्रशासन को गौरन्वित करने जैसा है. बीते कई वर्षों से गौरीदत्त स्कूल का परीक्षा परिणाम इसी तरह से आता रहा है.विद्यालय के डायरेक्टर श्री रणविजय सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सुनंदा मीठा पल्ली ने यह कहां है कि यह शिक्षकों के कठिन परिश्रम का फल है.
श्री गौरीदत्त मित्तल विद्यालय सायन का 12 वीं परीक्षा परिणाम 98.99 प्रतिशत