12 वीं रिपीटर्स छात्रों के लिए निशुल्क लेक्चर सीरीज का आयोजन*


मुंबई -माटुंगा स्थित सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती मणिबेन  एम पी शाह महिला महाविद्यालय में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क  व्याख्यान सीरीज का आयोजन किया गया है। उपरोक्त जानकारी प्रेस को जारी बयान में दी गई है, बयान के मुताबिक जो छात्र छात्राएं फरवरी मार्च 2025 की परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर सके, उनके लिए जुलाई 2025 की परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से किया गया है। इसका उ‌द्घाटन कॉलेज की प्रिंसिपल डा. अर्चना पतकी ने किया एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात प्राध्यापक श्रीमती वर्षा पालकर ने काउंसलिंग सेशन लिया। उप प्राचार्य श्रीमती अल्पा दोषी ने प्रिंसिपल मैडम और वर्षा पालकर का परिचय दिया। यह व्याख्यान सीरीज 13 जून से शुरू किया गया है, जो 23 जुलाई तक चलेगा। उसमे आर्ट्स, कामर्स और होम साइंस के सभी छात्र छात्राएं शामिल हो सकते हैं। सेमिनार में किसी भी कॉलेज के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।