मुंबई -
माटूंगा स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित डॉ. बी. एम. एन. कॉलेज ऑफ होम साइंस द्वारा श्रीमती दक्षाबेन पाठक मेमोरियल लेक्चर सीरीज के अंतर्गत महिला एवं स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ. दिलिप त्रिवेदी ने इस अवसर पर चीफ गेस्ट & गेस्ट स्पीकर, प्रोफेसर डॉ. निलेश शाह - मनोचिकित्सक एल. टी. एम. एम. सी. हॉस्पिटल सायन, कार्यक्रम के आयोजक डॉ. भरत पाठक एवं परिवार, सभी अतिथियों, टीचर्स और छात्राओं का स्वागत किया। श्रीमती शिल्पा शेट्टीगर ने गेस्ट स्पीकर का परिचय दिया। डॉ. निलेश शाह ने "द बेटर हॉफ" विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. बी. एम. एन. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. माला पांडुरंग ने ओवर ऑल रिस्पॉन्स दिया। इस अवसर पर "राधा एवं निती जय पाठक परिवार" और "लायंस क्लब ऑफ सायन" के द्वारा 250 जरुरतमंद छात्राओं को मुफ्त अनाज वितरित किया गया। मैनेजमेंट के सेक्रेटरी डॉ. भरत पाठक, श्री वसंत खेतानी , ट्रेजरर श्री अतुल संघवी, श्रीमती भारती पाठक, श्रीमती कोकिला मेहता, एम. एम. पी. शाह कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की, राधा पाठक, निति जय पाठक , विनोद दावड़ा, चेतना झवेरी, शिरीष मेहता, पारुल हिमानी ने छात्राओं को अनाज वितरीत किया। कार्यक्रम में डॉ. वत्सला त्रिवेदी, लायन हुजैफा घड़ियाली, लायन मोहन वायदांडे, शिवाजीराव भोंसले सहित कई लायन मेंबर्स, पाठक परिवार के सदस्य और 300 से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित थे। प्राध्यापक मिलीना पेरीरा ने संचालन किया और एन. एस. एस. प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती शारदा सिरीसिल्ला ने आभार व्यक्त किया।