एम एम पी शाह कॉलेज में मेंटल हेल्थ वीक का आयोजन
माटुंगा, मुंबई स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती मणिबेन एम पी शाह महिला कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स माटुंगा में मानस शास्त्र विभाग के द्वारा मेंटल हेल्थ वीक कार्यक्रम का आयोजन पिछले 25 सालों से किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम कॉलेज की प्रिंसिपल और मानस शास्त्र विभाग की हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. अर्चना पत्की की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में मिस वेदश्री भागवत, प्राची जोशी, दिशा वोरा, अमृता अर्भावी एवं साक्षी पारिख के गाइडेंस में मानस शास्त्र विभाग की एम. ए. और ग्रेजुएशन की छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कॉमर्स, आर्ट्स, बाफी, बी. एम. एस. और बी. एम. एम. की छात्राओं के लिए सिम्पोजियम, वर्कशॉप, फिल्म, पोस्टर प्रदर्शनी, पथनाट्य आदि का आयोजन किया गया। साथ ही समाज में जागरुकता लाने के लिए पोस्टर, बैनर के साथ कॉलेज से माटुंगा एरिया, रुइया कॉलेज, खालसा कॉलेज होते हुए वापस कॉलेज तक रैली निकाली गई। रैली का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. अवनीश भट्ट एवं प्राध्यापक उपस्थित थे। रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीचिंग स्टाफ, ऑफिस स्टाफ और कॉलेज मैनेजमेंट का सहयोग सराहनीय रहा।