*एस एन डी टी विद्यापीठ द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन*


 मुंबई- यहाँ स्थित एस एन डी टी महिला विश्वविद्यालय द्वारा अंतरमहाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन क्रीड़ा और शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. कविता खोलगडे, प्रिंसिपल मंजरी भालेराव और जुहू कैंपस कॉर्डिनेटर वानखेड़े सर द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रीमती मणिबेन एम पी शाह महिला कॉलेज माटुंगा की दो छात्राओं अंतिम वर्ष आर्ट्स विभाग की मिस रुचिता पाटिल 68 से 72 केजी और द्वितीय वर्ष बाफ़ी विभाग की मिस धनश्री गायकवाड़ 55 से 72 केजी कैटगरी की कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही कबड्डी में मिस कशिश पाटिल का अंतरविश्वविद्यालयिन स्तर के लिए चयन किया गया है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की  के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट और स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन एवं स्पोर्ट्स टीचर वंदना सहा एवं सुवर्णा जोशी की मेहनत की वजह से छात्राओं ने सफलता हासिल की और कॉलेज का नाम रोशन किया।